महिलाओं के खिलाफ विवादित बयानबाजी करके पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहे हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चा में  हैं। निलंबन खत्म होने के बाद ऑलराउंडर पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी कर ली है। बैन खत्म होने के बाद टीम में लौटे पांड्या ने अपने पहले ही मैच में बीच मैदान पर कुछ ऐसा कर डाला, जिससे वो लोगों की नजरों में आ गए।

तीसरे वनडे में जब हार्दिक पांड्या को विराट कोहली ने गेंद सौंपी तो उनकी दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन ने खराब फील्डिंग की। धवन ने बेहद ही खराब थ्रो फेंका,जिसके चलते न्यूजीलैंड को ओवर थ्रो के रूप में एक अतिरिक्त रन मिल गया। धवन की इस गलती के बाद हार्दिक पांड्या थोड़ा गुस्से में दिखे, उन्होंने सलामी बल्लेबाज की तरह देखते हुए  नाराजगी को जाहिर किया।

आप भी देखें इस वायरल हुए वीडियो को जिसमें पांड्या खराब फिल्डिंग करने वाले धवन पर नाराज हो रहे हैं।

हालांकि कुछ ही देर बाद धवन की खराब फिल्डिंग का जवाब देते हुए पांड्या ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैंच लिया।

मामले की जांच पूरी होने तक पांड्या और केएल राहुल पर लगे बैन को खत्म करते हुए प्रशासकों की समित ने दोनों ही खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी है। पांड्या जहां भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं, तो वहीं केएल राहुल को इंडिया ए टीम में जगह दी गई है।

Leave a comment