महिलाओं के खिलाफ विवादित बयानबाजी करके पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहे हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चा में हैं। निलंबन खत्म होने के बाद ऑलराउंडर पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी कर ली है। बैन खत्म होने के बाद टीम में लौटे पांड्या ने अपने पहले ही मैच में बीच मैदान पर कुछ ऐसा कर डाला, जिससे वो लोगों की नजरों में आ गए।
तीसरे वनडे में जब हार्दिक पांड्या को विराट कोहली ने गेंद सौंपी तो उनकी दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन ने खराब फील्डिंग की। धवन ने बेहद ही खराब थ्रो फेंका,जिसके चलते न्यूजीलैंड को ओवर थ्रो के रूप में एक अतिरिक्त रन मिल गया। धवन की इस गलती के बाद हार्दिक पांड्या थोड़ा गुस्से में दिखे, उन्होंने सलामी बल्लेबाज की तरह देखते हुए नाराजगी को जाहिर किया।
आप भी देखें इस वायरल हुए वीडियो को जिसमें पांड्या खराब फिल्डिंग करने वाले धवन पर नाराज हो रहे हैं।
#teamindia #HardikPandya
Awesome catch … pic.twitter.com/41Ap3cQLJP— shankar more (@We_Indians_) January 28, 2019
हालांकि कुछ ही देर बाद धवन की खराब फिल्डिंग का जवाब देते हुए पांड्या ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैंच लिया।
Such similar stories – Laakha and #HardikPandya.#NZvIND pic.twitter.com/eGWOg4gVTI
— Prashant Kanaujia (@prashant_k18) January 28, 2019
मामले की जांच पूरी होने तक पांड्या और केएल राहुल पर लगे बैन को खत्म करते हुए प्रशासकों की समित ने दोनों ही खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी है। पांड्या जहां भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं, तो वहीं केएल राहुल को इंडिया ए टीम में जगह दी गई है।