अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद अक्सर मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की नकल करते रहते हैं। धोनी को अपना आर्दश मानने वाले शहजाद को उन्हीं की तरह कई बार हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए देखा गया है।

शहजाद ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में ऐसा कारनामा किया है,जिसके बाद फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। मगर इस बार बल्ले से नहीं बल्कि विकेटकीपिंग में शहजाद ने धोनी की ही तरह एक बेहतरीन रन आउट किया।

अफगान खिलाड़ी ने यह बड़ा कारनामा बीपीएल में चटगांव वाइकिंग्स और ढाका डाइनामाइड्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान किया। ढाका के बल्लेबाज मिजानुर रहमान ने स्पिनर नयीम हसन की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि वो चूक गए और गेंद उनके पैड से टकराकर वहीं थम गई।

गेंद अब बल्लेबाज और विकेटों के बीच में पड़ी हुई थी, तभी फुर्ती से मोहम्मद शहजाद आगे आए, गेंद को उठाया और बिना देखे पीछे विकेटों की ओर फेंक दिया। गेंद सीधे विकेटों पर जाकर लगी और बाद में जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा तो बल्लेबाज रहमान क्रीज के अंदर नहीं आ पाए गए।

आप भी देखें वीडियो कि कैसे पलक झपकते ही शहजाद ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

चटगांव वाइकिंग्स ने ये मुकाबला 11 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में ढाका की टीम कप्तान शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी का फायदा नहीं उठा सकी और वे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी।

Leave a comment