टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जसप्रीत बुमराह पर काफी भरोसा करते हैं। कई बार बुमराह ने अहम मौकों पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आउट करके कप्तान विरोट कोहली की परेशानी को दूर किया। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर विराट और बुमराह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुमराह विराट कोहली को आईपीएल से ठीक पहले चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने टि्वटर यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह कह रहे हैं- विश्व का बेस्ट गेंदबाज, नहीं यार अभी तो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज के डंडे उड़ाने बाकी हैं। आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार आप मेरी टीम में भी नहीं रहेंगे। इसके बाद विराट कोहली कहते हैं, ‘अपने कैप्टन को स्लेज करेगा। चल आखिर सीख ही गया तू। बस चीकू भइया से कोई उधारी एक्सपेक्ट मत करना।’।

बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है और सीजन के पहले मैच में कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओर मुंबई इंडियंस का सामना 28 मार्च को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम का ही हिस्सा हैं।

Leave a comment