दिल्ली कैपिटल्स के युवा धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से कमेंटेटर ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान एक ऐसा सवाल किया, जिसका जवाब देना बिलकुल भी आसान नहीं।
इसी प्रकार पृथ्वी शॉ से पूछा गया कि सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग में से ज्यादा किससे सीखने को मिल रहा है। शॉ कंफ्यूज हो गए क्योंकि वह जवाब देकर दोनों में से किसी एक को नाखुश नहीं करना चाहते थे।
पृथ्वी शॉ ने कमेंटेटर के सवाल पर ऐसे रिएक्ट किया मानो कुछ सुनाई ही नहीं आया हो। फिर उन्होंने कहा कि दोनों से ही बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। कमेंटेटर ने भी जवाब दिया कि जैसे मां और पिता दोनों को खुश करने के लिए बच्चा जवाब देता है, वैसा ही जवाब आप भी दे रहे हैं।
शॉ को भविष्य का स्टार माना जा रहा है और वह भाग्यशाली हैं कि पोंटिंग और गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ समय व्यतीत करने को मिल रहा है। यही वजह है कि उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं देना चाहिए और युवा क्रिकेटर इस मामले में समझदार भी निकला। उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। कमेंटेटर्स को यह बात समझ आ गई और वह अपनी हंसी रोक नहीं पाए।