90 के दशक में अपनी लंबी कद-काठी और रफ्तार से विरोधी बल्लेबाजों को डराने वाले और कैरेबियाई टीम के लिए एक से बढ़कर एक जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले कर्टली एम्ब्रोस का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पूर्व तेज गेंदबाज का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। ये वीडियो एक ऑस्ट्रेलियन डांस शो का है, जहां एम्ब्रोस अपनी पर्टनर ईडी शिरीन के साथ प्लोर पर धमाल मचा रहे हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ” कुछ डांस हमारे लिए बचाकर रखें सर।

इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने एम्ब्रोस की जमकर तारीफ की है, वहीं एक फैन ने लिखा है ” बहुत अच्छे कर्टली आप डांस में काफी तेज हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एम्ब्रोस ने वेस्टइंडीज के लिए 98 टेस्ट और 176 वनडे खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 405 विकेट लिए जबकि वनडे में 225 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2000 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एम्ब्रोस को ICC हॉल ऑफ फेम के सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

Leave a comment

Cancel reply