बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई,जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल ले जाया गया। यह घटना 23 फरवरी से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए बंगाल के प्रैक्टिस कैंप के दौरान हुई।

दरअसल ये घटना तब हुई जब डिंडा अपनी ही टीम के साथ खिलाड़ी वीरेंदर विक्रम सिंह को गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान वीरेंदर सिंह ने एक जोरदार स्टेट ड्राइव लगाई। डिंडा ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक कर माथे पर जा लगी।

इस वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद डिंडा को कितनी तेज लगी होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिंडा को एक्स-रे और स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इस बात की पुष्टि की गई कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। हालांकि उन्हें दो दिन आराम करने की सलाह दी गई है। डिंडा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8 मैच में 28 विकेट लिए थे। अशोक डिंडा टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं।

Leave a comment