हैदराबाद में पहले वनडे के दौरान की एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर धोनी और रोहित की है, जिसमें वो टीम भावना का बड़ा उदाहरण सेट करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में रोहित शर्मा धोनी के जूते का फीता बांध रहे हैं. दोनों की इस तस्वीर पर पूरा हिंदुस्तान इस वक्त फिदा है।
Team spirit at its very best here between @ImRo45 & @msdhoni #INDvAUS pic.twitter.com/RdRM8Lv0AY
— Bollywood lover arpit (@RpitJbp3) March 2, 2019
?????#INDvAUS pic.twitter.com/wWFYLwthFs
— Hemanth Satya (@hemanthkalk) March 2, 2019
रोहित शर्मा लीमिटेड ओवर गेम में टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं, जबकि धोनी पूर्व कप्तान रह चुके हैं। धोनी की कप्तानी में ही रोहित बतौर खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। बता दें कि धोनी के शू का लेस बांधने वाली वायरल तस्वीर हैदराबाद में पहले वनडे के शुरू होने से पहले की है।
धोनी भले ही आज टीम इंडिया के कप्तान ना हों, लेकिन टीम में उनका ओहदा बहुत बड़ा है। विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा भी कई बार उनकी दिल खोल कर तारीफ कर चुके हैं।