रविवार को विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके साथ ही कंगारुओं ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर रोमांचक जीत हासिल कर ली.

इस मैच के दौरान एक ऐसा भी मामला देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आई है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास खड़े होकर उनसे फील्डिंग सजावट के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन इस दौरान किसी ने भी रोहित शर्मा से बात नहीं की. यहां तक कि दोनों में से किसी ने भी उनसे आंख तक भी नहीं मिलाईं. इस घटना के बाद टीम इंडिया के हिट मैन वीडियो में काफी मायूस नज़र आ रहे हैं.

फैंस ने कोहली और बुमराह की जमकर क्लास लगाई है, देखिए वीडियो-

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

Leave a comment