pant-icc-ranking-crictoday
पंत ने पिछले कुछ समय में शानदार खेल दिखाया है.

भारत में कोरोना महामारी को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल-14 को अनिश्चितकाल के स्थगित करने का फैसला किया था. अब टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां विराट सेना पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने उतरेगी. उसके बाद भारतीय टीम को अंग्रेजों के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के सामने खुद को फिट रखने की चुनौती है.

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुद को फिट रखने के लिए नया तरीका अपनाया है. पंत ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपने बगीचे में ‘मोवर’ से घास काटते दिखाई दे रहे हैं.

उन्होंने लिखा, “ये दिल मांगे ‘मोवर’! मजबूरन क्वारनटीन ब्रेक, मगर घर में होते हुए भी खुद को एक्टिव रख पा रहा हूं, जिसके चलते मैं काफी खुश हूं. सभी सुरक्षित रहें.”

हाल ही में ऋषभ पंत कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए थे. पंत ने बताया था कि वे बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर और किट खरीदने के लिए दान देंगे. 23 साल के पंत गुरुग्राम स्थित गैर सरकारी संगठन हेमकुंट फाउंडेशन को ये रकम दान करेंगे.

उन्होंने आगे कहा था, “हालांकि, इस बुरे दौर से पार पाने में भारत को हम सभी के सामूहिक कोशिशों की जरूरत है. मैंने किसी काम के लिए एक टीम के रूप में मिलकर काम करने की ताकत, जैसा अहम पहलू खेल से सीखा.”

गौरतलब है कि भारत में मौजूदा समय में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है. देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की किल्लत जारी है. ऐसे में देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है.

Leave a comment