भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इससे पहले विराट सेना तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज को अपने कब्ज़े में ले चुकी है, लेकिन उससे पहले कंगारुओं ने मेहमानों को वनडे सीरीज में 2-1 से पराजित किया था. 

वहीं, दूसरी तरफ भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे और आखिरी दिन भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्सकी के हेलमेट पर लगी. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. उनकी चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. 

पुकोव्स्की पहली पारी में महज एक रन बनाकर आउट हुए थे, इसके बाद दूसरी पारी में वह अच्छे टच में नजर आ रहे थे और 39 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान वे कार्तिक त्यागी की तेज गेंद हेलमेट पर लगने के बाद मैदान पर ही गिर गए थे. पुकोव्स्की को इसके बाद मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. दोनों टीम्स के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ. गौरतलब है कि कार्तिक त्यागी आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नज़र आए थे.

आप भी देखिए यह वीडियो, जब भारतीय पेसर कार्तिक की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद गिर पड़े ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज पुकोव्सकी – 
 

Leave a comment