आईपीएल 12 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब को 17 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। यह बैंगलोर की चौथी जीत थी और उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं अभी भी जिंदा हैं।

विराट कोहली की टीम ने अब तक 11 मैच में से चार जीते हैं। हालांकि उसने इस सीजन के शुरू में लगातार छह मैच हारे थे और हर किसी ने मान लिया था कि इस टीम का सफर खत्‍म होने के कगार पर हैं।

पंजाब पर जीत के बाद इंस्‍टाग्राम पर आरसीबी टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी अजीब तरीके से जश्‍न मना रहे हैं। आप भी देखें वो वीडियो।

View this post on Instagram

How’s the spirit? #PlayBold

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore) on

उम्‍मीद है कि बैंगलोर टीम का ये सेलिब्रेशन बाकी बचे तीन मैच में भी जारी रहेगा।अगर ऐसा हुआ तो वह प्‍ले-ऑफ के लिए दावा ठोक सकती है।

अगर आईपीएल के मौजूदा सीजन की प्‍वाइंट टेबल की बात करें तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 11 मैच में 8 जीत के साथ प्‍ले-ऑफ के लिए क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि दिल्‍ली के 11 मैच में 14 तो मुंबई के दस मैचों में 12 प्‍वाइंट्स हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद दस मैच में पांच जीत के साथ 10 प्‍वाइंट लेकर चौथे और पंजाब 11 मैच में पांच जीत के साथ 10 प्‍वाइंट लेकर पांचवें स्‍थान पर कायम है। वहीं केकेआर छठे नंबर पर है। जबकि बैंगलोर ने पंजाब पर जीत के साथ एक स्‍थान ऊपर चढ़ते हुए सातवां नंबर हासिल कर लिया है।

Leave a comment