टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। बुमराह का गेंदबाजी एक्शन ऐसा है कि बल्लेबाज उन्हें आसानी से पढ़ नहीं पाते। उनकी नकल करना आसान नहीं है। उनका अनोखा गेंदबाजी एक्शन अक्सर बल्लेबाजों को भी हैरानी में डाल देता है।

करियर की शुरुआत में क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनके एक्शन की आलोचना की थी। कई लोगों ने कहा था कि यदि वह इसी तरह गेंदबाजी करते रहे तो लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे,लेकिन टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों ने सभी को गलत साबित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आज अपनी खास पहचान बना ली है।

बुमराह का गेंदबाजी एक्शन कितना फेमस हो चुका है इसका अंदाजा इस वायरल हुए वीडियो से ही लगाया जा सकता है। दरअसल हांगकांग क्रिकेट ने हाल ही में जसप्रीत के अंदाज में बॉलिंग करने वाले एक बच्चे का वीडियो पोस्‍ट किया है। हांगकांग क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो के साथ लिखा है, ”इसे अंडर-13 लीग के दौरान देखा गया। रोचक बॉलिंग एक्‍शन। क्‍या यह आपको किसी की याद दिलाता है।” इस वीडियो को जसप्रीत बुमराह को भी टैग किया गया है।

वहीं फैन्स ने भी इस वीडियों को देख कर बच्चे की खूब तारीफ की है। अभी कुछ महीने पहले एक ऑस्ट्रेलियाई बच्चे को भी बुमराह की तरह गेंदबाजी करते हुए वीडियो में देखा गया था। बुमराह ने भी उस बच्चे की तारीफ की थी और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

Leave a comment

Cancel reply