बुधवार को आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया पेश आया, जहां दो बार टॉस करना पड़ गया. हालांकि ये देखने में काफी मजेदार भी था.
क्या है मामला?
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन टॉस के लिए मैदान में पहुंचे. इस दौरान संजय मांजरेकर बात कर ही रहे थे कि अय्यर ने हड़बड़ी दिखाते हुए सिक्का उछाल दिया. इसे देखकर मांजरेकर और विलियमसन भी हड़बड़ा गए. मांजरेकर इस पर मजाकिया लहजे में बोले, मैच शुरू करने की बहुत जल्दी है… सिक्के को विलियमन ने कैच कर लिया. इसके बाद टॉस फिर से किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखिए यह मजेदार वीडियो-
Skipper Iyer eager to get things started here in Vizag ?? pic.twitter.com/2EwJGEuFLh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2019