बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर 28 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस दौरान कोलकाता के तीन-तीन बल्लेबाजों का तूफान मैदान पर देखने को मिला, जहां रोबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 67* रन की नाबाद पारी खेली, वहीं नितीश राणा ने 34 गेंदों में 63 ठोंक डाले. इन दोनों के अलावा आंद्रे रसेल ने भी 17 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेल मैदान में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. रसेल ने अपनी 17 गेंदों की पारी में पांच छक्के और 3 चौके लगाए.
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि ये आठ बाउंड्रीज रसेल के बल्ले से लगातार निकलीं. उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद से यह सिलसिला शुरू किया, जहां विंडीज़ बल्लेबाज ने लगातार दो छक्के और दो चौके जड़े. इसके बाद उन्हें 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली, वहीं उन्होंने तीन छक्के और फिर आखिरी गेंद पर एक चौका बटौर कर लगातार आठवीं बाउंड्री लगाई.
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 218-4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब 190-4 का स्कोर बना पाई.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
(सौजन्य से- आईपीएलटी20 डॉट कॉम)
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें