team india
जोहांसबर्ग टेस्ट से पहले कोहली के कोच ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, जानिए क्या कहा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस दौरे के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। वहीं, रोहित शर्मा के इस सीरीज से बाहर होने के बाद बीसीसीआई की सेलेक्टर्स की टीम नए उप कप्तान के नाम का ऐलान करेगी। ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि आगामी टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।

पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्टर्स की टीम ने भारत के टेस्ट टीम की उप कप्तानी पद से अजिंक्य रहाणे को हटा दिया था और उनकी जगह रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी। मगर रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और ऐसे में उनकी जगह इस सीरीज में उप कप्तान को लेकर चर्चा हो रही है। वैसे तो इस पद के लिए केएल राहुल का नाम सबसे आगे आ रहा है।

मंगलवार को एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, “पीछे मुड़कर देखने का कोई मतलब नहीं है। फिलहाल, टेस्ट टीम के नए उप कप्तान के लिए सेलेक्टर्स की पहली पसंद केएल राहुल हैं। रहाणे का खराब फॉर्म होने के कारण उनका प्लेइंग इलेवन में होना निश्चित नहीं है। वहीं, टीम प्रबंधन ने अकसर अश्विन को विदेश में नहीं मौका दिया है। उस स्थिति में उनमें से किसी एक को उप-कप्तान बनाना मुश्किल है।”

29 साल के केएल राहुल को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया। हालांकि, उन्हें खास सफलता नहीं मिली। इसके अलावा हाल ही में राहुल को भारत की टी20 टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था। कोहली के साथ उनके संबध भी काफी अच्छे हैं ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

Leave a comment