एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. अनुमान के मुताबिक बारिश इस मैच में भी बाधा डाल सकती है और मुकाबला रद्द भी हो सकता है. इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाली थी और मैच पूरा नहीं हो पाया था. तमाम लोगों ने श्रीलंका में बारिश के अनुमान को देखते हुए वहां पर मैच कराने से एशिया क्रिकेट काउंसिल की आलोचना भी कर रहे हैं. मुकाबले की महत्ता को देखते हुए एसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व डे के तौर पर 11 सितंबर को रखा है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने इसी फैसले की वजह से निशाना साधा है.
वेंकटेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “अगर यह सच है तो इससे बड़ी बेशर्मी कुछ नहीं है क्योंकि आयोजकों ने इन दोनों टीमों के लिए अलग-अलग नियम बनाकर बाकी टीमों का मजाक उड़ाया है. या तो सभी टीमों को रिजर्व डे दिया जाए वरना किसी दो टीम को इस तरीके से ट्रीट करना सही नहीं है. बाकी टीमों के लिए यह तभी न्याय पूर्ण और उचित होगा, जब इस खेल को पहले दिन ही छोड़ दिया जाए और दूसरे दिन खेला जाए, लेकिन ऐसी संभावना है कि दूसरे दिन भी बारिश हो सकती है.”
बता दें कि एसीसी के इस फैसले से नया विवाद खड़ा हो गया है. कई दिग्गज इसकी आलोचना कर रहे हैं. यहां तक की श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वर वुड भी इस फैसले से नाराज दिखाई दिए. उनके अलावा बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरासिंघा भी एसीसी के इस एकतरफे फैसले से खुश नहीं दिखाई दिए थे. अब भारतीय दिग्गज का भी मानना है कि दो टीमों के लिए विशेष व्यवस्था करना अनैतिक है और ये न्यायपूर्ण नहीं है. दूसरी टीमों के साथ है यह गलत हो रहा है.