भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि टीम इंडिया को उन्हीं की सरज़मीं पर पराजित करना बहुत बड़ी उपलब्धि है. साथ ही उन्होंने माना कि यह विश्व कप के बारे में सोचने के बजाय इस जीत का लुत्फ़ उठाने का समय है.
बकौल ख्वाजा, “यह जीत काफी बड़ी है. भारत में सीरीज जीतना ही बहुत बड़ी बात है. यहां आकर खेलना काफी कठिन है और वो भी एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ.”
कंगारू बल्लेबाज के अनुसार, “उन्होंने हमें ऑस्ट्रेलिया में हराया था इसलिये दो मैचों में मिली हार के बाद वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज जीतना शानदार है. विश्व कप अभी बहुत दूर है. हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है. फिलहाल हम इस सीरीज जीत का लुत्फ उठा रहे हैं.”
बता दें कि 32 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज के पांच मुकाबलों में क्रमशः 50, 38, 104, 91 और 100 रन की पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत कंगारुओं ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से सीरीज को अपने कब्ज़े में लिया.