भारत में क्रिकेट का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। क्रिकेट को यहां लोग धर्म की तरह पूजते हैं। 2019 विश्व कप के शुरू होने में सिर्फ कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में इस खेल की दीवानगी लोगों में सिर चढ़ कर बोल रही है, लेकिन काशी में क्रिकेट का एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। दरअसल वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में एक क्रिकेट मैच का आयोजन गया है। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहनकर बैटिंग-,बॉलिंग और फील्डिंग की। खिलाड़ियों के अलावा अंपायर ने धोती-कुर्ता पहन रखा था।

खिलाडियों की ड्रेस तो इस मुकाबले में लोगों के आकर्षण का केंद्र थी ही, लेकिन सबसे अलग चीज थी मैच की कमेंट्री जो कि संस्कृत भाषा में की गई। पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय ने डायमंड जुबिली वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर इस मैच का आयोजन किया था।

प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया। आठ-आठ ओवरों वाले मैच के दौरान सारे नियम-कायदे किसी अंतरराष्ट्रीय मैच जैसे ही थे। टूर्नामेंट में शास्त्रार्थ-अ, शास्त्रार्थ-ब, इंटरनेशनल चंद्रमौलि संस्थान, चल्ला शास्त्री वेद विद्यालय और ब्रह्मा वेद विद्यालय की टीमों ने भाग लिया।

आप भी देखें इस अनोखे क्रिकेट मैच का वीडियो जहां खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहन कर मैदान पर अपना जलवा बिखेरा।

YouTube video

Leave a comment