विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम में जगह ना बना पाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चयनकर्ताओं पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। इन दिनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहे उमेश यादव ने कहा कि भारतीय टीम से कुछ मैचों के बाद अंदर बाहर किये जाने से उनका मनोबल गिरा है और इसका असर उनकी फार्म पर पड़ा है।

उमेश यादव भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिये कुछ भी सही नहीं हो रहा है और बढ़ते दबाव से उनकी गेंदबाजी की सटीकता और लय पर असर पड़ा। उमेश ने कहा, ”हर कोई कह रहा है कि मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं और ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि पिछले दो वर्षों में मैंने घरेलू स्तर पर सभी प्रारूपों में खेलना जारी रखा लेकिन इसके बावजूद मैंने इतने वनडे या टी20 मैच नहीं खेले। मुझे सिर्फ दो या तीन मैच के लिये चुना जाता और फिर टीम से बाहर कर दिया जाता।”

कभी टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी विभाग की अहम कड़ी रहे उमेश यादव ने आगे कहा, ”हर कोई सोच रहा है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे रहा लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा प्रत्येक तेज गेंदबाज के लिये होता है। इसकी व्याख्या करना मुश्किल है क्योंकि यह हर गेंदबाज के जीवन का हिस्सा है। कभी कभार हमारे लिये दिन अच्छा या फिर बुरा होता है। मुझे लगता है कि यह ऐसा दौर है जहां चार से छह महीनों से मैं इतनी सटीक गेंदबाजी नहीं कर पा रहा हूं।’ उमेश ने अपना पिछला वनडे 24 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

नागपुर के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मौजूदा आईपीएल सीजन के 10 मैचों में कुल 8 विकेट लिए हैं जिस दौरान उन्होंने 9.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 203 गेंदों में 325 रन लुटाए हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment