न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह ज़्यादा मैच न खेलने से निराश नहीं हैं, बल्कि टीम के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनका ध्यान बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर है. बता दें कि उन्हें तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा के चोटिल होने के चलते बाहर होने के बाद टीम में मौका मिला था. इसके लिए उन्हें काफी लंबा इतजार करना पड़ा.

बोल्ट के अनुसार, “मेरी कोशिश थी कि मुझे जब मौका मिले तो मैं पूरी तरह से फिट रहूं और मानसिक तौर पर तैयार रहूं. मैं इस दौरान जिम में पसीना बहा रहा था और ट्रेंनिग में अपने उद्देश्य पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा था.”

उन्होंने कहा, “स्थितियां मुश्किल थीं और मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था. हमारी टीम ऐसी है जिसमें संतुलन की जरूरत है. मैं ज़्यादा मैच न खेलने से निराश नहीं हूं. हमारी टीम अच्छा कर रही है. इससे मैं बेहद खुश हूं.”

बता दें कि कीवी टीम के इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में 18 विकेट चटकाए थे.

Leave a comment