कोरोना वायरस महामारी के बीच जब इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी हुई तब सबसे ज्यादा चर्चा गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन की हुई। कई पूर्व क्रिकेटरों और मौजूदा गेंदबाजों ने आईसीसी के इस नए दिशा-निर्देश को गेंदबाजों के खिलाफ बताया, जबकि कुछ ने इसका समर्थन भी किया। हालांकि, कोरोना संकट में खेली गई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज में लार के इस्तेमाल पर बैन का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला और गेंदबाजों ने अपनी काबिलियत के दम पर भरपूर विकेट हासिल किए। क्रिकेट में वैसे तो बल्लेबाज और उनके बल्ले का ज्यादा बोलबाला रहता है, लेकिन आज हम आपको उन सर्वश्रेष्ठ बॉल से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आज के समय में सबसे ज्यादा क्रिकेट मैचों में इस्तेमाल होती है। आइए जानते हैं क्रिकेट जगत की सर्वश्रेष्ठ बॉलों के बारे में.

कूकाबूरा टर्फ

क्रिकेट की दुनिया में कूकाबरा सबसे बड़ा नाम है, जो शानदार क्रिकेट बैट और क्रिकेट किट के साथ-साथ अपनी बेहतरीन क्रिकेट बॉल बनाने के लिए जाना जाता है। करीब 85 प्रतिशत इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में इसी गेंद का इस्तेमाल होता है, जिससे इसकी क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कूकाबरा टर्फ गेंद वॉटर प्रूफ गेंद है। यही वजह है कि दुनियाभर में इस गेंद की भारी डिमांड है।

कूकाबूरा टर्फ गेंद को बनाने में ज्यादातर मशीन का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से इसकी फिनिशिंग कमाल की होती है। तेज गेंदबाजों के लिए ये गेंद काफी मददगार है और करीब 30 ओवरों तक शानदार स्विंग में मदद करती है। कूकाबूरा टर्फ गेंद को इस्तेमाल करने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

डिजायन- 4 पीस ऑस्ट्रेलियन लेदर
वजन- 156 ग्राम और 142 ग्राम
कीमत- करीब 1500 रुपये
यहां से ऑनलाइन खरीदें- https://www.khelmart.com/Cricket/items/Kookaburra-Turf-White-Official-ODI-and-T20-Cricket-Ball.aspx

ड्यूक्स डबल सेंचुरी

कूकाबूरा के बाद इंग्लैंड की ड्यूक्स गेंद का क्रिकेट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इंग्लैंड में अभी, जितना भी प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला जाता है, उसमें ड्यूक्स डबल सेंचुरी गेंद का बोलबाला देखने को मिलता है। ड्यूक्स गेंद पूरी तरह हाथ से बनाई जाती है, जिसकी वजह से इसकी सीम काफी समय तक बनी रहती है और जल्दी पुरानी नहीं होती है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाजों के लिए इंग्लिश कंडीशन में ये गेंद काफी मददगार है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को ये तेज गेंदबाजों के जितना फायदा नहीं देती है। इस गेंद का इस्तेमाल केवल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में ही होता है।

डिजायन- 4 पीस लेदर
वजन- 156 ग्राम
कीमत- करीब 3500 रुपये
यहां से ऑनलाइन खरीदें- https://www.allroundercricket.com/dukes-double-century-cricket-ball

SG टेस्ट बॉल

कूकाबूरा और ड्यूक्स बॉल के बाद SG टेस्ट बॉल का नंबर आता है, जो भारत में खेले जाने वाले इंटरनेशनल मैचों और घरेलू मैचों में इस्तेमाल होती है। SG टेस्ट बॉल भारतीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम है। साल 1991 से SG टेस्ट बॉल का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट में नियमित रुप से हो रहा है। यही वजह है कि, जब पिछले साल भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच खेला गया था तो पिंक बॉल बनाने का जिम्मा SG कपंनी को दिया गया। भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में SG टेस्ट बॉल का ही इस्तेमाल होता है। ये गेंद तेज गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनरों को ज्यादा मददगार है, क्योंकि ये जल्दी पुरानी हो जाती है।

डिजायन- 4 पीस लेदर
वजन- 156 ग्राम
कीमत- करीब 2000 रुपये
यहां से ऑनलाइन खरीदें- https://www.nfsportech.com/products/sg-test%E2%84%A2

Leave a comment