top-5 news
ये हैं आज के दिन की क्रिकेट जगत से जुड़ी टॉप-5 ख़बरें.

ये हैं आज के दिन की क्रिकेट जगत से जुड़ी टॉप-5 ख़बरें, जो दिन भर चर्चा का विषय बनी रहीं:

SL vs IND: टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी टी20 सीरीज से हुए बाहर! 3 तूफानी बल्लेबाज भी शामिल

मंगलवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच को स्थगित कर दिया गया. अब यह मैच बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडयम में ही खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले मेहमानों को तगड़ा झटका लगा है. नीली जर्सी वाली टीम के 6 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

हार्दिक का खराब प्रदर्शन बनेगा ‘बर्बादी’ की वजह! उनकी जगह लेने वाले दो खिलाड़ियों के नाम आए सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन मौजूदा समय में वे अपना वास्तविक खेल नहीं दिखा पा रहे हैं. इसके चलते उनकी खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. वहीं, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऐसे दो खिलाड़ियों का विकल्प सुझाया है, जो आने वाले समय में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं.

रवि शास्त्री को क्यों बनाया गया टीम इंडिया का हेड कोच? CAC के पूर्व सदस्य ने खोला बड़ा राज़

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री को 11 जुलाई 2017 को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, जिसके बाद से वे अब तक इस टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं. उनकी कोचिंग में इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, जैसे मजबूत टीम्स को उन्ही की सरज़मीं पर पटखनी देकर इतिहास रचा था. मालूम हो कि इससे पहले वे 2014 से 2016 तक टीम के डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं.

“अगर बुमराह ने खुद को ठीक तरह से मैनेज नहीं किया तो उनका करियर एक साल में ही बर्बाद हो जाएगा”

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के तूफानी पेसर जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका मानना है कि अगर बुमराह ने अपने शरीर को बचाने के लिए अपने कार्यभार को अच्छी तरह से मैनेज नहीं किया तो उनका करियर प्रभावित हो सकता है. इसके साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी चिंता व्यक्त की है.

SL vs IND: धोनी वाली टीम के ‘धांसू’ बल्लेबाज का डेब्यू लगभग तय, दूसरे टी20 में करेगा लंका दहन!

मंगलवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच को स्थगित कर दिया गया था. पहले यह मच मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन अब यह बुधवार को होगा. बता दें कि मैच के समय में बदलाव किया गया है, लेकिन वेन्यू वही रखा गया है. तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडयम में आयोजित होगा.

क्रिकेट से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए क्रिकटुडे हिंदी की वेबसाइट को फ़ॉलो कीजिए:

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्रिकेट से जुड़ी अन्य ख़बरें – क्रिकेटुडे हिंदी

Leave a comment