team india
टीम इंडिया को 4 अगस्त से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ना हैं.

ये हैं आज के दिन की क्रिकेट जगत से जुड़ी टॉप-5 ख़बरें, जो दिन भर चर्चा का विषय बनी रहीं:

ENG v IND: कोहली के निशाने पर है धोनी, गावस्कर और कुक का बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 2 ही मैच हैं पीछे

टीम इंडिया को 4 अगस्त से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ना है. सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. इसके लिए विराट सेना ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. ‘किंग’ कोहली इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दौरान बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

ENG vs IND: टेस्ट में कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 3 विकेट पीछे हैं एंडरसन, रचेंगे इतिहास

भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वे टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं.

हम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गति और उछाल वाली पिच चाहते हैं – जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि 4 अगस्त से खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में उन्हें कैसी पिच चाहिए. एंडरसन ने कहा कि हर टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों को फायदा उठाती है और वे भी ऐसा चाहते हैं.

ENG v IND: लक्ष्मण ने रहाणे को दी अहम सलाह, बताया किस ‘बल्लेबाजी’ खामी पर करना चाहिए काम?

इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं. हालांकि, लक्ष्मण ने रहाणे को एक अहम सलाह भी दी है.

इंग्लैंड को सीरीज के पहले टेस्ट में तीन-चार दिनों में ही पराजित कर देंगे – कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंग्रेजों को कड़ी चेतवानी दी है. कोहली ने कहा है कि उन्हें आत्मसमर्पण करके मैच बचाने की कोशिश करना पसंद नहीं है. उनका मानना है कि मेहमान टीम अंग्रेजों को पहले टेस्ट में तीसरे-चौथे ही दिन पराजित कर देगी.

क्रिकेट से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए क्रिकटुडे हिंदी की वेबसाइट को फ़ॉलो कीजिए:

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्रिकेट से जुड़ी अन्य ख़बरें – क्रिकेटुडे हिंदी

Leave a comment