ipl 2021 psl 2021 crictday
पीएसएल को लेकर आया बड़ा अपडेट.

ये हैं आज के दिन की क्रिकेट जगत से जुड़ी टॉप-5 ख़बरें, जो दिन भर चर्चा का विषय बनी रहीं:

भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल सिंह का 63 साल की उम्र में निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह का गुरूवार को 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मेरठ के अपने आवास पर अंतिम सांस ली. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले किरनपाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे पुलिस विभाग में कार्यरत थे. उनकी पोस्टिंग मेरठ और मुज़फ्फरनगर में रही.

जानिए कब और कहां? भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलेगी. बता दें कि भारतीय टीम को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वे कंगारुओं के खिलाफ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी. ये मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जहां अभी तक एक भी दिन-रात्रि टेस्ट मैच नहीं हुआ है.

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज ने ग्रीम स्मिथ पर लगाए नस्लीय भेदभाव के संगीन आरोप, बवाल

दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को विश्व के सबसे सफल और सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में गिना जाता है, लेकिन हाल ही में स्मिथ को लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्सोबे ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आरोप है कि स्मिथ, जब प्रोटियाज टीम की अगुवाई करते थे तो वे अपनी कप्तानी की पॉवर दिखाते थे. साथ ही सोत्सोबे ने स्मिथ पर नस्‍लीय भेदभाव के संगीन इलज़ाम भी लगाए हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में बवाल मच गया है.

कोहली और रोहित को आउट करना मेरे लिए बाएं हाथ का खेल – पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि इन दोनों दिग्गजों में से किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल है. आमिर ने कहा कि कोहली के मुकाबले रोहित को गेंदबाजी करना ज्यादा आसान रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि आप रोहित को आउट स्विंग या इन स्विंग, दोनों गेंदों पर अपना शिकार बना सकते हैं, जबकि कोहली को भी आसानी से आउट किया जा सकता है.

PSL 2021 के बाकी मुकाबलों को अबु धाबी में कराने की मिली मंज़ूरी, तो IPL-14 के बचे मैच कहां होंगे?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोरोना काल के बीच एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मुकाबले कराने की मंज़ूरी मिल गई है. पीसीबी ने गुरूवार को जानकारी देते हुए कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने उन्हें पीएसएल के बाकी मैच के आयोजन के लिए मंज़ूरी दे दी है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पीसीबी ने इस साल चार मार्च को पीएसएल को स्थगित कर दिया था.

क्रिकेट से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए क्रिकटुडे हिंदी की वेबसाइट को फ़ॉलो कीजिए:

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्रिकेट से जुड़ी अन्य ख़बरें – क्रिकेटुडे हिंदी

Leave a comment