बड़े टेस्ट करियर में एक भी वाइड बॉल न फेंकना कोई मामूली बात नहीं। आम तौर पर यही माना जाता है कि तेज गेंदबाज़ गेंद की तेजी के चक्कर में उस पर पूरा कंट्रोल नहीं रख पाता और उसी में गलती होती है। इसका मतलब है कि एक बड़े और ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज़ का कोई वाइड न फेंकना तो और भी हैरानी वाला है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक भी वाइड नहीं फेंकी अगर उनकी लिस्ट गेंद की गिनती के हिसाब से बनाएं तो हैरानी ये कि टॉप 10 में तेज गेंदबाज़ भी हैं।

इन टॉप 10 में रिचर्ड हेडली, गैरी सोबर्स, इमरान खान, ग्राहम मेकेंजी और बॉब विलिस जैसे नाम भी हैं। सोबर्स हालांकि स्पिन भी फेंकते थे पर उनकी गेंदबाज़ी में ज्यादा हिस्सा सीम का है। इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये सभी सीमर होते हुए भी कितने कंट्रोल  के साथ गेंद फेंकते थे। इनमें से भी खास तौर पर गैरी सोबर्स और ग्राहम मेकेंजी तो ऐसे सीमर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 17000 से ज्यादा गेंद फेंकने के बावजूद वाइड के साथ साथ कभी नो बॉल भी नहीं फेंकी। इससे पता लगता है कि इनका फेंकी गेंद पर कंट्रोल।

टॉप 5 जिन्होंने कभी वाइड बॉल नहीं फेंकी :

1. लांस गिब्स (वेस्टइंडीज) :

टेस्ट में 27115 गेंद फेंकी और इनमें एक भी वाइड नहीं थी। ऐसे गेंदबाज़ों में से अकेले, जिन्होंने 25000 से ज्यादा गेंद फेंकी। इतनी गेंद जिनमें 309 विकेट लिए और ऐसा गजब का कंट्रोल कि नो बॉल वाली गलती भी कभी नहीं की।

2. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) :

सीमर होने के बावजूद 21918 गेंद में कोई वाइड बॉल नहीं। इन गेंद में 431 विकेट लिए और जिन्होंने कभी वाइड बॉल नहीं फेंकी उनमें से अकेले, जिसने 400 विकेट लिए यानी कि विकेट की गिनती में टॉप पर।

3. डेरक अंडरवुड (इंग्लैंड) :

इस स्पिनर का गेंद पर गज़ब का कंट्रोल था और 21862 गेंद में एक भी वाइड का न होना इसी का सबूत है। उन्होंने नो बॉल के मामले में भी कभी गलती नहीं की। देरक ने 297 विकेट लिए।

4. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) :

वे सीमर और स्पिनर दोनों थे और तब भी 21599 गेंद में एक बार भी वाइड जैसी गलती नहीं की। सोबर्स ने 235 विकेट लिए।

5. बिशन सिंह बेदी (भारत) :

भारतीय गेंदबाज़ों में वे गेंद पर कंट्रोल के मामले में टॉप पर हैं और 21364 गेंद में न तो कोई वाइड और न ही नो बॉल। बेदी ने 266 विकेट लिए।

ये वे 5 गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 20000 गेंद फेंकी वाइड के बिना। कभी वाइड न फेंकने वालों के संदर्भ में ये भी देखिए :

*5 गेंदबाज़ ऐसे हैं, जिन्होंने 300 विकेट लिए पर एक भी वाइड नहीं फेंकी : रिचर्ड हेडली (431 ), इमरान खान (362), बॉब विलिस (325 ), लांस गिब्बस (309) और फ्रेड ट्रूमैन (307)।

* जिन्होंने टेस्ट में गेंदबाज़ी की पर वाइड नहीं फेंकी उनमें खेले टेस्ट की गिनती में टॉप 5 : राहुल द्रविड़ (164), एलिस्टर कुक (161), एलन बॉर्डर (156 ), महेला जयवर्धने (149 ) और मार्क बाउचर (147)।

 * मौजूदा क्रिकेटरों में से, जिन्होंने टेस्ट में गेंदबाज़ी की पर वाइड नहीं फेंकी उनमें सबसे ज्यादा गेंद रवींद्र जडेजा (12912) ने फेंकी हैं।

Leave a comment