पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झगझोर कर रख दिया है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। कई बड़ी नामचीन हस्तियों के अलावा क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए शहीदों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। कभी टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद का बीड़ा उठाया है।

वीरू ने शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा कि। अपने ट्वीट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लिखा,”हम शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का झज्जर स्थित सहवाग स्कूल में मैं पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव देता हूं। यह मेरा सौभाग्य होगा। ”

सहवाग दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है। इससे पहले गौतम गंभीर ने अप्रैल 2018 में छत्तसीगढ़ के सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की थी।

Leave a comment

Cancel reply