मुंबई इंडियंस टीम के तेज़ गेंदबाज एडम मिल्ने आईपीएल 2019 से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ टीम में शामिल हो गए हैं. बता दें कि 26 वर्षीय मिल्ने को एड़ी की चोट के कारण आईपीएल मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से हटना पड़ा.

आईपीएल के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, “मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के लिए चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ को अपनी टीम में शामिल किया है. जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले है. उन्होंने टेस्ट में 25 और एकदिवसीय में 24 विकेट चटकाए हैं.”

विंडीज़ के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज जोसेफ के टीम में शामिल होने से मुंबई इंडियंस का तेज गेंदबाजी आक्रामक और मजबूत होने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है.

Leave a comment

Cancel reply