पाकिस्तान ने कल जिम्बाब्वे को पांचवे वनडे मैच में मात देकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की। इस मैच में पाकिस्तान ने ओपनर फखर जमन ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनमें से एक रिकॉर्ड तो उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स का तोड़ा है।
जमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 83 गेंदों में शानदार 85 रनों की पारी खेली। इसी पारी के साथ जमन ने अपने एकदिवसीय करियर में एक हजार रन भी पूरे किए। जमन ने मात्र 18 पारियों में ये मुकाम हासिल किया और विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
दरअसल, अभी तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सर विव रिचर्ड्स के नाम था। उन्होंने 21 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था, लेकिन कल फखर जमन ने 18 पारियों में एक हजार रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
इसी के साथ जमन पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटौरने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। जमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक, एक शतक और एक दोहरे शतक की मदद से कुल 515 रन बनाए। इससे पहले 5 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के मस्काजदा के नाम था। उन्होंने 2010 में कीनिया के खिलाफ पांच मैच खेलते हुए 467 रन बनाए थे।
इससे पहले जमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगा था, जो किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया गया पहला दोहरा शतक था। जमन ने अपनी उस पारी में 156 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन बनाए थे। इसी पारी के साथ जमन ने सईद अनवर का 21 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा था। सईद अनवर ने 1997 में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 194 रन बनाए थे।