पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली वर्तमान समय में अपनी शानदार बल्लेबाजी को लेकर खासी सुर्ख़ियों में हैं. अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद हैदर ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग में भी गजब का प्रदर्शन करते हुए खूब वाह-वाही बटोरी. ऐसे में उनकी तुलना टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली और उनके हम वतन बाबर आज़म जैसे बल्लेबाजों से की जाने लगी है. हालांकि, हैदर ने एक साक्षात्कार में बड़ा खुलासा करते हुए टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को अपना आइडल बताया है. उन्होंने कहा कि वे भविष्य में रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज बनना चाहते हैं.

हैदर अली ने कहा, "मेरे आइडल रोहित शर्मा हैं. उनके खेल की बेस्ट बात उनका स्ट्राइक रेट है, जिसे मैं अपने खेल में भी चाहता हूं." गौरतलब है कि हैदर ने पीएसएल के आखिरी संस्करण के 9 मैचों में 239 रन बनाए थे और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.

आपको बताते चलें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है. हैदर ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 645 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.

Leave a comment