भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट के दूसरे दिन काफी बेहतरीन विकेटकीपिंग की। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी विकेटकीपिंग की प्रशंसा की है। ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत की तुलना महान खिलाड़ियों से नहीं करनी जानी चाहिए।

अश्विन ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, पंत की लगातार दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी के साथ तुलना की जा रही थी। अब ऋद्धिमान साहा के साथ उनकी विकेटकीपिंग की तुलना की जा रही है। कभी-कभी ऐसी तुलनाओं को बंद करना होता है तभी खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है।”

भारत के ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, ”कई बार सालों तक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी से आपकी तुलना की जाती है, यह आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। मैं इस मामले में ऋषभ के बारे में सोचता हूं। उनके पास क्षमता है और इसलिए वह यहां है। मुझे यकीन है कि वह अपने प्रदर्शन में और भी सुधार करेंगे।”

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने बहुत शानदार विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने जैक लीच और ओली पोप के कैच हवा में उछल कर पकड़े थे। वहीं, उन्होंने पहली पारी में 58* नाबाद रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

Leave a comment