बल्लेबाज/गेंदबाज/क्षेत्ररक्षक का गजब का प्रदर्शन कब कौन सा रिकॉर्ड सामने ले आए – कोई नहीं जानता। बहरहाल, कुछ रिकॉर्ड ऐसे मुकाम पर हैं. जिनका बनना लगभग तय ही मान सकते हैं। आप भी देखिए:
– 100 जीत: पहली बार कोई टीम 100 जीत का रिकॉर्ड बनाएगी। मुंबई इंडियंस ने अब तक 98 मैच जीत लिए हैं (इसमें वह एक मैच शामिल है जो था तो टाई पर वे विजेता घोषित किए गए)। क्या मालूम 90 मैच जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी रिकॉर्ड बना दे?
– 100: अब तक सबसे ज्यादा 12 शतक रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने बनाए हैं और किंग्स इलेवन पंजाब (10) दूसरे नंबर पर हैं। 10 शतक के क्लब में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (दोनों 8) शामिल होकर क्या मालूम रिकॉर्ड ही बदल दें।
– 2000 चौके : इस रिकॉर्ड पर चेन्नई सुपर किंग्स का पहुंचना लगभग तय है क्योंकि 1981 चौके पर हैं। राजस्थान रॉयल्स (1820) भी तो दावेदार हैं। पांच टीम पहले से इस क्लब में हैं – दिल्ली कैपिटल्स (2155), रॉयल चैलेजर्स (2169), कोलकाता नाइट राइडर्स (2228), किंग्स इलेवन पंजाब (2246) एवं मुंबई इंडियंस (2347)।
– 20000 रन: ये गिनती राजस्थान रॉयल्स (19026) की पहुंच में है जबकि 25000 रन की गिनती की दावेदार टीम दिल्ली कैपिटल्स (23010), कोलकाता नाइट राइडर्स (23291), किंग्स इलेवन पंजाब (23927) और रॉयल चैलेजर्स (24454) हैं। मुंबई इंडियंस (25351) टॉप पर हैं।
– 1000 छक्के बनने दिए: किस टीम के गेंदबाजों की गेंद पर ये रिकॉर्ड बना ? अभी तक कोई नहीं पर रॉयल चैलेंजर्स (936 ) इस पर पहुंच सकते हैं।
– 2000 चौके बनने दिए: पांच टीम के गेंदबाजों ने ये रिकॉर्ड बनने दिया है और इस क्लब में चेन्नई सुपर किंग्स (1915) का शामिल होना लगभग तय है।
– 5000 रन: अभी तक कोई नहीं है इस गिनती पर लेकिन 3 बल्लेबाज दावेदार हैं और क्या मालूम आईपीएल सीजन के पहले मैच में ही रिकॉर्ड बन जाए? सुरेश रैना (4985) एवं विराट कोहली (4948) रेस में हैं जबकि रोहित शर्मा (4493) पीछे।
– 4000 रन: इस गिनती पर पहुंचने के दो दावेदार क्रिस गेल (3994) और एबी डी विलियर्स (3953) हैं।
– 3000 रन: अगर बैट चला तो युवराज सिंह (2652) ये रिकॉर्ड बना सकते हैं।
– 2000 रन: इस रिकॉर्ड के दावेदारों में संजू सेमसन (1867), रविंद्र जडेजा (1821), एरोन फिंच (1737) और स्टीव स्मिथ (1703) सबसे आगे हैं।
– सबसे ज्यादा मैच: इस समय पायदान में टॉप पर रोहित शर्मा (173), धोनी (175) और रैना (176) हैं। क्या मालूम विश्व कप की वजह से आईपीएल खत्म होने पर ये क्रम बदल चुका हो।
– 3000 गेंद खेलना: एबी डी विलियर्स (2619), दिनेश कार्तिक (2642), क्रिस गेल (2650), डेविड वॉर्नर (2824), अजिंक्य रहाणे (2848) और धोनी (2906) इस रिकॉर्ड के दावेदार हैं। सिर्फ 6 बल्लेबाज ने अब तक 3000 गेंद की गिनती को पार किया है।
– 100 मैच: मनोज तिवारी और सुनील नरेन (दोनों 98) ये रिकॉर्ड बना सकते हैं।
– 150 विकेट: अब तक सिर्फ लसिथ मलिंगा (154) इस रिकॉर्ड पर हैं पर अमित मिश्रा (146) ज्यादा दूर नहीं हैं – वे दिल्ली कैपिटल्स टीम में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के पीयूष चावला (140) भी दावेदार हैं।
– 3000 गेंद फैंकना: सिर्फ हरभजन (3110) इस रिकॉर्ड पर हैं। अमित मिश्रा (2861) और पीयूष चावला (2857) रेस में हैं।
– 1000 रन एवं 100 विकेट का डबल: आईपीएल में अब तक ये रिकॉर्ड सिर्फ ब्रावो के नाम हैं (1403 रन – 136 विकेट) पर उनके साथ रविंद्र जडेजा (1821 रन – 93 विकेट) एवं शेन वाटसन (3177 रन – 92 विकेट) का नाम भी जुड़ सकता है।
– 100 कैच: अब तक सिर्फ दिनेश कार्तिक (102) इस रिकॉर्ड पर हैं और धोनी (87) का नाम अगला होगा। गैर विकेटकीपर में सुरेश रैना (95) क्लब में शामिल होंगे। डी विलियर्स भी 87 कैच पर हैं पर उनके नाम 7 स्टंप भी हैं।