दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड में पिछले कुछ समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. याद हो कि अब से कुछ महीनों पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेट को लेकर वहां की सरकार ने बड़ा फैसला लिया था, जहां सरकार ने इस देश के क्रिकेट बोर्ड, CSA को निलंबित कर दिया था.साथ ही इसकी कमान सरकार ने अपने हाथों में ले ली थी. माना जा रहा था कि सरकार के इस निर्णय से दक्षिण अफ्रीकी टीम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर बैन लग सकता है, क्योंकि सरकार के इस कदम को आईसीसी के नियमों के विरुद्ध माना जा रहा था.
इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड में हाल ही में उस समय भूचाल आ गया था, जब सीएसए के सभी सदस्यों ने एक साथ अपने-अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. अब ऐसे में सीएसए के लिए राहत वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2020-21 के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम जारी किया गया है. इस नए कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम्स साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएंगी.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों टीम्स के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच यह मुकाबले खेले जाएंगे. इसके ठीक बाद श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने प्रोटियाज का दौरा करेगी. यह मुकाबले 26 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच खेले जाएंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी और मार्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जबकि अप्रैल के अंत में पाकिस्तान की टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.