ipl 2021 kumble ganguly laxman

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. अभी तक इस टी20 टूर्नामेंट के 14 संस्करण खेले जा चुके हैं. हालांकि, आईपीएल के 14वें सीजन को बीसीसीआई द्वारा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इसका मुख्य कारण भारत में लगातार कोरोना के मामलों का बढ़ना था.

अब हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि वे आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबलों को इस साल सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करेंगे. मालूम हो कि आईपीएल-14 में 29 मैच खेले जा चुके हैं.

इस साल आईपीएल में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. मालूम हो कि पंत ने पहली बार आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी की, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके थे.

यह भी पढ़ें |

बहरहाल, आज हम ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने आईपीएल में टीम की कप्तानी तो की, लेकिन भारतीय टीम की तरफ से वे एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए. कौन से हैं वे पांच खिलाड़ी, आइये जानते हैं:

सौरव गांगुली –

sourav ganguly crictoday

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने
आईपीएल के पहले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने आईपीएल के 5 संस्करणों में कुल 59 मुकाबलों में शिरकत करते हुए 25.45 के औसत से 1349 रन बनाए. आईपीएल के केकेआर की कप्तानी करने वाले दादा भारत के लिए कभी भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए. गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है.

वीवीएस लक्ष्मण –

sachin laxman crictoday

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है. हालांकि, वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाले टूर्नामेंट आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल के पहले सीजन में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स टीम की कमान संभाली थी, लेकिन उन्हें भारतीय टीम के लिए एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

अनिल कुंबले –

kumble

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए इस टीम की कप्तानी भी संभाली थी. हालांकि, पहले सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. कुंबले ने आईपीएल में 42 मुकाबलों में 45 विकेट चटकाए हैं, लेकिन वे कभी टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में शिरकत नहीं कर पाए.

करुण नायर –

भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोंकने वाले करुण नायर ने 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब (अब – पंजाब किंग्स) की टीम का प्रतिनिधित्व किया. वे आईपीएल 2020 में भी इसी टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल उन्हें आईपीएल की नीलामी के दौरान एक भी खरीदार नहीं मिला. नायर ने 73 आईपीएल मुकाबलों में 24.26 के औसत से कुल 1480 रन बनाए हैं. वे अभी तक भारत के लिए एक भी टी20 आई मैच नहीं खेल पाए हैं.

मयंक अग्रवाल –

दाएं हाथ के इस दिग्गज को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. आईपीएल के 14वें सीजन में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में रिटेन किया था. मयंक अग्रवाल ने इस सीजन एक मैच में टीम की कमान भी संभाली. उन्होंने 95 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए 22.67 के औसत से कुल 1950 रन बटोरे हैं. उनका प्रदर्शन आईपीएल-14 में काफी शानदार रहा. उन्होंने 7 मैचों में 43.33 के औसत से 260 रन बनाए हैं. बैंगलोर के इस बल्लेबाज को अभी तक भारतीय टीम की तरफ से एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

Leave a comment