anushka kohli vamika crictoday

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वे बेटी वामिका को अभी सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहते हैं. इसके बावजूद कुछ फोटोग्राफर्स ने उनकी बेटी की तस्वीरें खींचीं हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कई यूजर्स ने इन फोटोग्राफर्स को खरी खोटी सुनाते हुए सोशल मीडिया से कोहली और अनुष्का की बेटी की तस्वीर डिलीट करने की मांग तक कर डाली.

एक यूजर ने लिखा, “मुंह ढकने से बच्ची का दम घुट रहा होगा. ये शर्मनाक है. फोटोग्राफर्स को उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखना चाहिए.”

इसके अलावा एनी फैन ने लिखा, “आपको शर्म आनी चाहिए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी की तस्वीरें खींची जाएं.”

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार की रात इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई. इस दौरान अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी विराट कोहली संग एयरपोर्ट पहुंचीं थी. इस दौरान फोटोग्राफर्स से बेटी वामिका को बचाने के लिए अनुष्का ने उसका चेहरा ढंका हुआ था. इसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स विराट-अनुष्का की निजता का सम्मान न करने के लिए फोटोग्राफर्स पर भड़क उठे.

बता दें कि टीम इंडिया 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल खेलने उतरेगी. यह मैच इंग्लैंड के साऊथेम्पटन में खेला जाएगा. इसके बाद भारत को इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

Leave a comment