क्रिकेट के मैदान में जब भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है फैन्स का उत्साह देखते ही बनता है। भारत-पाक का मैच दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो रहा हो स्टेडियम में फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन पुलवामा में भारतीय अर्धसैनिक बलों पर हुए आतंकी हमले के बाद हर तरफ यह मांग उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के साथ किसी भी मंच पर क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी पाक के साथ क्रिकेट संबंधों को खत्म करने की वकालत ही है। भज्जी ने साथ ही कहा है कि भारत को आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए।
अपने एक इंटरव्यू में हरभजन ने कहा,” भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है। यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा।”
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्म करने की बात कही है । राजीव शु्क्ला का कहना है कि अगर कोई देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो खेल पर इसका असर पड़ना स्वाभाविक है।