रविवार को आईपीएल के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से हराकर मौजूदा संस्करण में अपनी पांचवीं जीत हासिल की. इसी के साथ दिल्ली आईपीएल 2019 की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर भी पहुंच गई. केकेआर के खिलाफ अपनी टीम की धमाकेदार जीत के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि आईपीएल 2019 का खिताब अब दिल्ली कैपिटल्स टीम से ज्यादा दूर नहीं है.
अय्यर ने कहा, “आईपीएल का खिताब हमारी पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है.” उन्होंने कहा, “मैच में विकेट धीमी होती गई और मैंने और ऋषभ पंत ने निर्णय लिया कि कोई एक बल्लेबाज तेजी से रन बनाएगा. कीमो पॉल और अक्षर पटेल ने बीच में थोड़े रन बनाए और टीम को कुल स्कोर तक पहुंचाया.”
श्रेयस अय्यर के अनुसार, “हम एक साथ खेले हैं और एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा लगता है. हमारे बीच दोस्ती है और ये एक सकारात्मक चीज है. हम अपनी क्षमता पर भरोसा रखते हैं.”
बता दें कि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कोलकाता महज 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.