भारतीय क्रिकेट टीम की ‘दीवार’ और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने अपने बूते भारत को कई मैचों में विजयी बनाया था. राहुल द्रविड़ एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिनसे हर एक गेंदबाज़ घबराता था. उस समय धुरंधर से धुरंधर गेंदबाज़ उनके सामने गेंद डालने से कतराता था.

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाजी की कला कई खिलाड़ियों को भी सिखाई है. उनकी छत्रछाया में कई खिलाड़ियों को नीली जर्सी पहनने का मौका मिला है. वर्तमान समय में राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 टीम को अपनी सेवा देने में व्यस्त हैं. साथ ही वो अपने बेटे समित द्रविड़ को भी क्रिकेट के गुण सिखा रहे हैं. समित ने अपनी प्रतिभा से कई दिग्गज क्रिकेटरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इतना ही नहीं कई लोग भी समित द्रविड़ की बल्लेबाजी के फैंस बन चुके हैं. कुछ लोग तो छोटे द्रविड़ की तुलना उनके पिता से करने लगे हैं. आज हम समित द्रविड़ के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में जानेंगे.

आपको बता दें कि समित द्रविड़ को हर खेल से लगाव है. वो अन्य खेल को भी क्रिकेट की तरह दिलचस्पी से खेलते हैं. राहुल द्रविड़ के अनुसार समित को तैराकी और फुटबॉल जैसे खेल बहुत ज़्यादा पसंद है. राहुल द्रविड़ ये भी बताते है कि मैं समित को ज़्यादा प्रशिक्षण नहीं देता, बल्कि मैं चाहता हूं कि वो खेल को एन्जॉय करे.

समित द्रविड़ अपने स्कूल की तरफ से क्रिकेट भी खेलते हैं. वो एक शानदार कलात्मक बल्लेबाज़ हैं. कई लोगों का मानना है कि समित ने अपनी प्रतिभा के दम पर ही अपने स्कूल की टीम में जगह बनाई है. समित भी अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह ही एक अनुशासित खिलाड़ी हैं. उनको नेट्स में अभ्यास करना बहुत पसंद है. वे काफी समय तक नेट्स में पसीना बहाते हैं. इसके अलावा वो अपनी फिटनेस और खाने पीने पर भी ध्यान देते हैं.

बता दें कि समित द्रविड़ ने 2016 में बेंगलुरु अंडर-14 टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक भी जड़ा था. उन्होंने 125 रनों की शानदार पारी में 22 चौके और एक छक्का जड़ा था. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में राहुल द्रविड़ की छवि नज़र आ रही थी. इतना ही नहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर और अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन ने भी कहा था कि समित द्रविड़ की बल्लेबाजी में राहुल द्रविड़ की छवि नज़र आती है.

उम्मीद करते हैं कि समित द्रविड़ भविष्य में टीम इंडिया के लिए नई ‘दीवार’ यानी ‘द वॉल’ ज़रूर साबित होंगें.

Leave a comment