वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि फिलहाल इस फॉर्मेट में उनका खेल अच्छे फॉर्म में है। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में रूट ने कहा, “मुझे लगता है कि मौजूदा समय में मेरा खेल सही ऑर्डर में है।”
टेस्ट कप्तान रूट ने आगे कहा, “मैं लगातार काम करता रहूंगा, अभी ऐसी कई चीजें हैं जहां मै सुधार करते रहना चाहता हूं। उम्मीद है कि मैं बाकी सीरीज में भी योगदान दे सकूंगा।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ निराशाजनक टेस्ट सीरीज के बाद रूट ने ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में शतक जड़ा था। जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला। रूट ने कहा, “टेस्ट सीरीज की शुरुआत में कम स्कोर बनाने के बाद अपने नाम के आगे कुछ बड़े स्कोर लगाना अच्छा लग रहा है।”
रूट ने आगे कहा, “ये दिखाता है कि पिछले विश्व कप के बाद से हम इस फॉर्मेट में एक टीम के रूप में कहां आए हैं।” वनडे बल्लेबाजी क्रम में अपनी भूमिका को लेकर रूट पूरी तरह स्पष्ट हैं। वो अपने साथी बल्लेबाज को गेंदबाज पर अटैक करने देते हैं और दूसरे छोर से अपना काम करते हैं।
रूट ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दे सकता हूं, जिससे के वो खेल को आगे ले जा सकें और आक्रामक होकर खेल सकें। इससे मुझे शांत होकर अपना काम करने की आजादी मिलती है। जब वो गेंदबाजों पर दबाव डाल रहे होते हैं, तो दूसरे छोर पर मेरे लिए काम आसान हो जाता है।”