ipl-2021-bcci
ऐसा हो सकता है आईपीएल 2022 का कार्यक्रम!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल के 15वें सीजन को नए तरीके से आयोजित करने का फ़ॉर्मूला तैयार कर रहा है. बता दें कि आईपीएल 2022 में आठ के स्थान पर कुल 8 टीम्स होंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके साथ कुल 74 मैच हो सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2011 के दौरान 10 टीम्स के बीच 94 मुकाबले खेले गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई की कड़ी आलोचना हुई थी. हालांकि, बोर्ड इस बार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने गोपनीय की शर्त पर कहा, “हम अभी 94 मैचों के लिए तैयार नहीं हैं. हमारे प्रसारणकर्ता इसके लिए तैयार नहीं हैं. विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी सवाल है और साथ ही इतने मुकाबलों के लिए समय भी निकालना मुश्किल है. आने वाले वर्षों में हम बड़ी विंडो तलाशने का प्रयास करेंगे.”

ऐसा हो सकता है आईपीएल 2022 का कार्यक्रम!

94 मुकाबलों के लिए लगभग ढाई महीने का वक़्त लग सकता है. ऐसे में व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इसे करा पाना असंभव लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को 74 मैच के मॉडल पर जाना होगा. इस दौरान टीम्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 5 टीम्स होंगी. हर टीम लीग स्टेज पर 14 मैच खेलेगी. गौरतलब है कि आईपीएल-15 में दो और टीम्स की एंट्री के बाद इस टी20 टूर्नामेंट की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी.

Leave a comment