भारतीय क्रिकेट टीम की नई सनसनी ‘पृथ्वी शॉ’ छोटी सी उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनि 18 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की शुरुआत किसी महान कलाकार से कम नहीं है. साल 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले शॉ ने नन्ही सी उम्र में ही सफलताओं के शिखर को चूम लिया है.
हालांकि चोटिल होने की वजह से शॉ काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. वापसी से पहले उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर रैप के अंदाज़ में एक पोस्ट शेयर की है.
शॉ ने लिखा, “अपना टाइम आएगा… इंजुरी से फिट होके… मैं और रन बनाएगा…. अपना टाइम आएगा”.
आपको बता दें कि बता दें कि रनवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ का गाना ‘अपना टाइम आएगा’ काफी वायरल हो रहा है.