आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन द्वारा जोस बटलर को मांकडिंग के तहत रन आउट करना अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और कुछ इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में खेले जा गए मैच में डेविड वॉर्नर के मन यह वाकया जरूर रहा होगा। खासतौर पर अश्विन के ओवर में वह इस बात का ध्यान रख रहे थे कि वह क्रीज न छोड़ें।

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पारी के छठे ओवर में वार्नर नॉन स्टाइकिंग ऐंड पर खड़े थे। जब अश्विन गेंद फेंकने के लिए क्रीज तक आए तो वॉर्नर ने तुरंत खुद को क्रीज में किया।

सोशल मीडिया पर मैच के इस वाकिए का वीडियो वायरल होने के बाद कई फैन्स ने वॉर्नर को खूब ट्रोल किया है। इतना ही नहीं कई फैन्स ने वॉर्नर और अश्विन की तस्वीर को भी शेयर किया है।

आपको बता दें कि मांकडिंग विवाद पर अश्विन ने कहा था कि उन्हें बटलर को उस तरह से रन आउट करने का कोई अफसोस नहीं है। इंग्लैंड के पेसर जिमी एंडरसन ने इस पर अश्विन की आलोचना की थी। हाल ही में एंडरसन ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें अश्विन को बटलर को रन आउट करते दिखाया गया है। बहुत से लोगों ने इसे वायरल किया और बुरी नीयत से जारी वीडियो बताया।

Leave a comment