आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन द्वारा जोस बटलर को मांकडिंग के तहत रन आउट करना अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और कुछ इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में खेले जा गए मैच में डेविड वॉर्नर के मन यह वाकया जरूर रहा होगा। खासतौर पर अश्विन के ओवर में वह इस बात का ध्यान रख रहे थे कि वह क्रीज न छोड़ें।
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पारी के छठे ओवर में वार्नर नॉन स्टाइकिंग ऐंड पर खड़े थे। जब अश्विन गेंद फेंकने के लिए क्रीज तक आए तो वॉर्नर ने तुरंत खुद को क्रीज में किया।
सोशल मीडिया पर मैच के इस वाकिए का वीडियो वायरल होने के बाद कई फैन्स ने वॉर्नर को खूब ट्रोल किया है। इतना ही नहीं कई फैन्स ने वॉर्नर और अश्विन की तस्वीर को भी शेयर किया है।
How Warner backs up at non-striker’s end for Mujeeb (head down pitch) vs. how Warner backs up at non-striker’s end for Ashwin (head craned back at bowler’s hand). pic.twitter.com/diDmlCo6sI
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) April 8, 2019
How Warner backs up at non-striker’s end for Mujeeb (head down pitch) vs. how Warner backs up at non-striker’s end for Ashwin (head craned back at bowler’s hand). pic.twitter.com/diDmlCo6sI
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) April 8, 2019
David warner when Ashwin is bowling.. #KXIPvSRH pic.twitter.com/TRCmhDkh0s
— prayag sonar (@prayag_sonar) April 8, 2019
आपको बता दें कि मांकडिंग विवाद पर अश्विन ने कहा था कि उन्हें बटलर को उस तरह से रन आउट करने का कोई अफसोस नहीं है। इंग्लैंड के पेसर जिमी एंडरसन ने इस पर अश्विन की आलोचना की थी। हाल ही में एंडरसन ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें अश्विन को बटलर को रन आउट करते दिखाया गया है। बहुत से लोगों ने इसे वायरल किया और बुरी नीयत से जारी वीडियो बताया।