भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव इस वक्त अपने चरम पर है। पुलवामा हमले के बाद से ही लगातार देश में विश्व कप में होने वाले भारत-पाक मैच का विरोध किया जा रहा है। दोनों देशों के खराब संबंधों का असर क्रिकेट पर लगातार देखने को मिल रहा है। दुबई में चल रहे पीएसएल टी-20 लीग के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां दो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया गया जब वो मैच देखने जा रहे थे।

हालांकि बाद में मामला बढ़ने के बाद दोनों ही भारतीयों को स्टेडियम में प्रवेश दे दिया गया। वहीं पीसीबी का कहना है कि उसका इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है। बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,” हमारा इस घटना से कुछ भी लेना देना नहीं है। हमें घटना के बारे में पता चला और चर्चा के बाद उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करके मैच देखने की अनुमति दे दी गई क्योंकि उनके पास वैध टिकट थे।”

गौरतलब है कि रिश्तों में तल्खियों के चलते लंबे समय से भारत-और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं हुई है। पीसीबी लंबे समय से भार-पाक क्रिकेट संबंधों को बहाल करने की मांग कर रहा है, लेकिन बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है सरकार कि अनुमति के बिना दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला नही हो सकती है।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment