इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट मौजूदा समय में अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बवाल मचाया हुआ है. रूट अभी तक दो शतक जड़ चुके हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मेजबानों के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 229 तथा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 186 रन की पारियां खेली थीं. उन्होंने अभी तक 2 मैचों की 3 पारियों में 415 रन बनाए हैं.
इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने उनकी जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि रूट ने बल्लेबाजी को बेहद आसान बना दिया. पूर्व कप्तान ने कहा कि रूट ने बेहद शानदार शॉट्स खेले.
उन्होंने कहा, “ज़बरदस्त! हर कोई इस बात से हैरान है कि किस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी को इतना आसान बना दिया. सिर्फ इस पारी में ही नहीं इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी, जिसमें शायद बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच थी. उनका गेमप्लान शानदार था और उन्होंने इस पर काम भी अच्छे से किया.”
उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से उन्होंने स्वीप, रिवर्स स्वीप शॉट खेले और स्ट्राइक बदलते रहे. उनकी बल्लेबाजी की हर चीज बहुत ही शानदार थी. इस पारी को देखना शानदार था और इससे काफी कुछ सीखा जा सकता है.”