आईपीएल के 12वें सीजन में बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। लगातार 6 मैच में मिली हार के बाद से बैंगलोर और टीम के कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक काफी मायूस हैं। खुद विराट कोहली ने भी हार पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि वो कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं और टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार करते हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लगातार हार रहे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को बड़ी सलाह दी है। उनके अनुसार विराट कोहली को आईपीएल से आराम ले लेना चाहिए।

वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा,” यदि भारत स्मार्ट है तो विश्व कप के लिए अब उन्हें आराम दे इससे बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें खुद को तैयार करने के लिए कुछ समय मिल जाएगा।

माइकल वॉन का यह सुझाव इस लिए भी अहम है क्योंकि आईपीएल में लगातार मिल रही हार की वजह से विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। आगे के मैच में भी टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो विराट का आत्मविश्वास विश्व कप से पहले प्रभावित हो सकता है। भारतीय कप्तान होने के साथ ही विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। लगातार हार से इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका आत्मविश्वास नीचे जा सकता है और इसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

आपको बता दें कि माइकल वॉन अक्सर ट्वीट के जरिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भारत का दूसरा वीेरेंद्र सहवाग बताया था।

Leave a comment