ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का आगाज गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो चुका है। मेजबान टीम के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल की जगह शामिल किया गया। उन्हें एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था, लेकिन दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 31 रन बनाए। इसी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया और हिटमैन को मौका दिया। अब भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मयंक अग्रवाल को ड्रॉप किए जाने पर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा, ”रोहित शर्मा ने टेस्ट में 25 पारियों में नंबर छह पर अच्छी बल्लेबाजी की है। हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपन किया, जहां उनका औसत शानदार है, लेकिन रोहित ने विदेशी सरजमीं पर कभी टेस्ट में ओपन नहीं किया है। वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं थे और पिछली बार, जब वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आए थे तब उन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग की थी। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह से स्विंग होती गेंदों का सामना कर पाते हैं।”

मांजरेकर ने आगे कहा, ”जिस खिलाड़ी को नहीं खिलाया गया है, उससे एक बार फिर से यही पता चलता है कि थिंक टैंक की रणनीति प्लेयर्स को रिजेक्ट करने की है ना कि सेलेक्ट करने की। अगर मैं होता तो मयंक अग्रवाल को टीम में रखता क्योंकि वह एक युवा खिलाड़ी है और अच्छी फॉर्म में है। मैं टीम में शुभमन गिल को भी रखता, लेकिन उन्हें निचले क्रम में खिलाता।”

मयंक अग्रवाल का टेस्ट क्रिकेट में 47.85 का औसत है। उन्होंने पहले दो मैचों की चार पारियों में केवल 31 रन बनाए। वहीं, दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में 80 रन बनाकर सबको प्रभावित किया।

Leave a comment