पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर चाहते हैं कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में चार या पांच नंबर पर खिलाया जाय।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा, ” मैं पंत की तरफ जाउंगा क्योंकि वो शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का फैक्टर लाता है। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में पंत को खिलाउंगा क्योंकि चार या पांच नंबर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद ही पता चलेगा कि युवा खिलाड़ी किस तरह से आगे बढ़ रहा है।”
गावस्कर ने ये भी कहा था कि वो दिनेश कार्तिक को रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मध्य क्रम में बाएं हाथ का विकल्प बहुत जरूरी है। मैं दिनेश कार्तिक को तीसरे सलामी बल्लेबाज की तरह देखता हूं क्योंकि आप 15 सदस्यीय स्क्वाड में एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज चाहते हैं। अगर आपके पास महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत जैसे तीन विकेटकीपर है तो भी ठीक हैं। मुझे लगता है कि इससे टीम को बल्लेबाजी में और संतुलन मिलेगा।”
गौरतलब है कि लंबे समय तक प्रयोग के बाद आखिरकार चार नंबर का स्थान अंबाती रायडू को दिया गया है। वहीं पांच नंबर पर फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी का कब्जा है। ऐसे में गावस्कर का बयान भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बड़े फेरबदल की मांग करता है।