क्रिकेटर यूं तो काफी अनुशासित, मेहनती और समझदार होते हैं, इसके बावजूद प्यार-मोहब्बत जैसे मामलों में कभी-कभी अनुभव की कमी उनके लिए परेशानी बन सकती है। भारत में तो क्रिकेटरों की अपनी अलग ही शान होती है। आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों के बाद तो छोटे से छोटा क्रिकेटर भी करोड़ों में खेलने लगता है और अपनी पहचान बना लेता है। ऐसे में यदि कोई क्रिकेटर पहली बार किसी लड़की के साथ डेट पर जाने की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए ये 5 टिप्स बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।
ऐसी जगह जाने से बचें, जहां लोग उन्हें पहचान सकते हैं
भारत में क्रिकेटरों की एक लंबी फैन फॉलोिअंग होती है। यदि क्रिकेट प्रेमी उन्हें सड़क पर या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर घूमते देख लें तो वहां उनसे हाथ मिलाने वालों और उनके ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ जुट जाती है। ऐसे में सोचिए कि यदि कोई क्रिकेटर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार किसी ऐसी जगह डेट पर जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है और जो उन्हें पहचान भी सकते हैं तो फिर तो जाहिर सी बात है कि लोग अपने प्रिय क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने, उसका ऑटोग्राफ लेने के लिए उसे घेर लेंगे। तब तो उसके साथ-साथ उसकी नई गर्लफ्रेंड भी बहुत ही परेशान हो जाएगी और डेटिंग का पूरा मजा ही किरकिरा हो जाएगा। ऐसे में बेहतर हो कि क्रिकेटर पहली बार डेटिंग के लिए ऐसा स्थान चुने, जहां प्रशंसक उन्हें परेशान न कर सकें। साथ ही तय स्थान पर लेटलतीफी न दिखाते हुए उसे सही समय से भी पहुंचना चाहिए।
बस क्रिकेट के बारे में ही बात न करें
भारत में क्रिकेटरों के पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं होती और क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल भी है, ऐसे में कई क्रिकेटर खुद को बेहद विशिष्ट शख्सियत मानने लगते हैं। जब उन्हें कोई नई-नई गर्लफ्रेंड मिलती है तो वे उसे इम्प्रैस करने के लिए क्रिकेट का जिक्र भी छेड़ सकते हैं। बेहतर हो कि वे क्रिकेट को बातचीत में ज्यादा शामिल न करें। ऐसा करने से साथ आई गलफ्रेंड हीनता महसूस कर सकती है और उसके लिए पहली डेटिंग एक कड़वा अनुभव साबित हो सकती है।
बार-बार मोबाइल चेक करना गर्लफ्रेंड को परेशान कर सकता है
बहुत से क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्हें बीच-बीच में अपना ट्विटर या फेसबुक अकाउंट चेक करते रहने का चस्का भी लग जाता है। उनके बहुत सारे प्रशंसक और जानकार भी होते हैं, इसलिए उनका फोन भी लगातार बजता ही रहता है। ऐसे में बेहतर हो कि जब तक भी किसी क्रिकेटर को अपनी पहली डेटिंग का आनंद लेना हो तो वह अपने मोबाइल को साइलेंट मोड पर रख दे। मोबाइल पर बहुत देर तक या बार-बार आंखें गड़ाना भी गर्लफ्रेंड को परेशान कर सकता है। इसके बजाय गर्लफ्रेंड की पसंद-नापसंद के बारे में जानें और उसे ही अपना पूरा समय दें।
खाने का ऑर्डर देते हुए पार्टनर की पसंद का ख्याल रखें
जब भी कोई डेटिंग पर जाता है तो खाना पूरे कार्यक्रम का अहम हिस्सा होता है। खाए-पिए बिना आम तौर पर डेटिंग पूरी नहीं होती। क्रिकेटरों को अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए काफी संतुलित आहार लेने को कहा जाता है। जो समर्पित क्रिकेटर होते हैं, वे किसी भी मौके पर अनाश-शनाप खाना पसंद नहीं करते। अब यह जरूरी तो नहीं कि क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड पर भी संतुलित आहार लेने की पाबंदी हो। ऐसे में ठीक यही रहेगा कि अपनी गर्लफ्रेंड के लिए उसकी पसंद के खाने का ऑर्डर दें और खुद के लिए अपने मतलब के खाने का।
अपने अन्य प्रेम प्रसंगों का या एक्स-गर्लफ्रेंड का कोई जिक्र न करें
ऐसे क्रिकेटर बहुत कम ही होते हैं, जिनके एक से ज्यादा लड़कियों के साथ नाम नहीं जुड़े होते। यदि किसी क्रिकेटर का पहले कोई प्रेम प्रसंग रहा है तो अपनी नई गर्लफ्रेंड के सामने हर्गिज अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड का जिक्र न करें। राजनीति और धर्म पर भी बात करने से बचें। शिष्टता से पेश आएं और डेटिंग पूरी होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को सुखद अनुभव के साथ विदा करें।