आईपीएल 2019 अपने आखिरी दौर में है, जहां एक तरफ अपने अपने देश की विश्व कप इलेवन में चुने गए विदेशी खिलाड़ी एक के बाद एक आईपीएल को अलविदा कह रहे हैं, वहीं कुछ अपनी उम्र और क्रिकेट में घटते असर की वजह से आईपीएल को खिलाड़ी के तौर पर हमेशा के लिए अलविदा कहने की तैयारी में हैं। यह बात साबित हो चुकी है कि सिर्फ उम्र से क्रिकेटर करियर का फैसला नहीं होता अन्यथा प्रवीन तांबे आईपीएल कैसे खेलते? इसी तरह एक सीजन की खराब फॉर्म का मतलब कतई ये नहीं कि आगे कभी अच्छा नहीं खेल सकते। फिर भी इशारा मिल रहा है…
युवराज सिंह: भला हो मुम्बई इंडियंस का कि युवराज को नीलाम के आखिरी राउंड में 1 करोड़ रूपए में खरीद लिया अन्यथा वे तो बिके बिना रह जाते और करियर खत्म हो जाता। बहरहाल, युवराज ने लगातार ऐसा कुछ नहीं किया जिससे यह लगे कि उनका आईपीएल करियर आगे बढ़ेगा। मैच नंबर 51 तक मुंबई इंडियंस ने उन्हें सिर्फ 4 मैच में खिलाया – 24.50 औसत से सिर्फ 98 रन और उन्हें एक भी ओवर फैंकने योग्य नहीं समझा गया।
वैसे भी युवराज की उम्र अगले आईपीएल सीजन तक 38 को पार कर जायेगी। इसलिए ऐसी कोई वजह नहीं कि कोई टीम उन पर दांव लगाए। कम कीमत में किसी युवा को खरीदना कहीं बेहतर रहेगा।
एबी डि विलियर्स: खराब फॉर्म की वजह से नहीं, बढ़ती उम्र जिसमें वे अपना क्रिकेट भार घटाने की बात कर रहे हैं – ऐसे संकेत हैं कि डि विलियर्स आगे आईपीएल में नहीं खेलेंगे। वैसे भी इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स की जो हालत हुई है उसे देखते हुए टीम का थिंक टैंक अगले सीजन के लिए संरचना बदलेगा। मैच नंबर 51 तक डि विलियर्स ने 12 मैच में 49 की औसत से 441 रन बनाए और रन चार्ट में वे 9वें नंबर पर चल रहे हैं।
इतनी अच्छी फॉर्म में उनके आगे आईपीएल में न खेलने का जिक्र भी गलत लगता है पर अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की चाह में डि विलियर्स अपने क्रिकेट सफर को कम कर रहे हैं। उनकी आरसीबी का कप्तान बनने में भी रूचि नहीं।
इमरान ताहिर: अगर सीजन की फॉर्म देखें तो सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं, अन्य हर टीम चाहेगी कि इमरान ताहिर उनके लिए खेलें। ताहिर ने 13 मैच में 14.10 के स्ट्राइक रेट से 21 विकेट लिए हैं और विकेट की गिनती के चार्ट में सिर्फ कगिसो रबाडा उनसे आगे चल रहे हैं। चेन्नई टीम की इस सीजन की कामयाबी में ताहिर ने बड़ी खास भूमिका निभाई।
गड़बड़ है उनकी उम्र। अगले आईपीएल सीजन के दौरान वे अपना 41वां जन्म दिन मनाएंगे। ताहिर ने यह फैसला तो ले ही लिया है कि वे 2019 विश्व कप के बाद वन डे इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे। इसी वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें 2019-20 के लिए सेंट्रल कांट्रेक्ट नहीं दिया। ताहिर ने यह तो कहा है कि वे टी-20 में अपना करियर खत्म नहीं कर रहे पर उम्र की सच्चाई भी सामने है।
शेन वॉटसन: बड़े प्रोफाइल वाले क्रिकेटरों में से शेन वॉटसन इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह भूमिका निभाने में नाकामयाब रहे, जिसकी टीम ने उनसे उम्मीद लगाई थी। 13 मैच में वॉटसन ने 251 रन बनाए और इसमें एक स्कोर 96 था। इसका मतलब है बाकी बची 12 पारी में सिर्फ 155 रन। एक भी विकेट नहीं है उनके नाम पर, जबकि वे तो मैच विनर गेंदबाज बन सकते हैं।
अगले आईपीएल तक वे 39 के करीब होंगे। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी थंडर के लिए बिग बैश में खेलने से तो इंकार कर ही चुके हैं। तो ऑस्ट्रेलिया से बाहर उन पर कितना भरोसा रहेगा?
आखिरी सीजन की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस गेल, धवल कुलकर्णी, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा तथा टिम साउथी जैसे नाम भी चर्चा में हैं। बाकी तो फ्रेंचाइजी और टीम के ‘थिंक टैंक’ की मर्जी।