भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई. पुजारा ने टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 928 गेंद (54.4 ओवर) का सामना करते हुए 274 रन का योगदान दिया. 

गाबा टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने शरीर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कई गेंद खायीं, लेकिन अंत में वे टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की आधारशीला रखकर आउट हुए. गाबा टेस्ट में उन्होंने 211 गेंद का सामना करते हुए 56 रन की जुझारू पारी खेली. 

वहीं, अब बेटी अदिति ने पापा चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक भावुक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पापा को जहां-जहां गेंद लगी है, वहां-वहां वे किस करेंगी. उन्होंने कहा, “जब वह घर आएंगे तो मैं वहां-वहां उनको किस करूंगी, जहां-जहां उनको चोट लगी है. वह इससे ठीक हो जाएंगे.”

गौरतलब है कि गाबा टेस्ट में विपक्षी टीम के गेंदबाज पुजारा को रोकने के लिए उनके शरीर को निशाना बना रहे थे, लेकिन ‘दीवार तो दीवार’ ही होती है. उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की अपने शरीर पर कई गेंद खाईं. मगर वे आखिर में अपनी टीम की जीत की नींव रख कर आउट हुए. इस दौरान पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी (196 गेंद) अर्धशतकीय पारी भी खेली.

Leave a comment