न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन इस वक्त अपने करियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं। साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विलियमसन ने इस साल की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन कीवी कप्तान की यही शानदार फॉर्म आने वाले दिनों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए खतरा साबित हो सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दोहरी शतकीय पारी के बाद विलियमसन अपने टेस्ट करियर में बेस्ट रेटिंग अंक हासिल कर चुके हैं। आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैकिंग में वह 915 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि विराट कोहली 922 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। यानी विलियमसन विराट से सिर्फ 7 अंक पीछे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच में अगर कीवी कप्तान अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो विराट कोहली को पहले स्थान से हांथ धोना पड़ सकता है।
विलियमसन द्वारा हासिल किए गए 915 रेटिंग अंक किसी भी कीवी क्रिकेटर द्वारा हासिल किए गए सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं। उनसे पहले रिचर्ड हैडली ने 909 रेटिंग अंक हासिल किए थे।